Ballarpur city@ news
■ बल्लारपुर नया रेल ब्रिज १५ दिनों में पूर्ण होगा.पालक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्देश.
■ ब्रिज का कार्य पर युद्धस्तर पर जारी. रेल समिति सदस्यों ने लिया कार्य का जायजा
सुवर्ण भारत:पारिश मेश्राम
सहाय्यक जिल्हा प्रतिनिधी, चंद्रपुर
बल्लारपुर:ना.सुधीर मुनगंटीवार मंत्री वन एवं सांस्कृतिक कार्य महाराष्ट्र सरकार तथा पालकमंत्री चंद्रपुर जिला के निर्देशानुसार
१८ दिसंबर को वरिष्ठ जेड.आर.यु.सी.सी मेंबर मुंबई दामोदर मंत्री के नेतृत्व में तथा अजय दुबे सदस्य एन.आर.यु. सी.सीन.ई दिल्ली की प्रमुख उपस्थिति में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज तथा पिटलाईन का अवलोकन किया गया.
इस मौके पर मध्य रेलवे नागपुर के अधिकारी सहायक मंडल अभियंता सुबोध कुमार,मुख्य यातायात निरीक्षक उमाकांत दास,आई. ओ.डब्लू जी.जी. राजुरकर के साथ जिला भाजयुमो संगठन महामंत्री मिथिलेश पांडे,जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष संदीप पोडे,कामगार नेता शेख करीम,अशोक सोनकर, श्रीकांत उपाध्याय,महेंद्र रेड्डी चंद्रपुर से चंद्रपुर रेल यात्री सुविधा समिती के प्रदीप माहेश्वरी,श्याम सारडा,असीम दीक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
२७ नवंबर को स्टेशन का एकमात्र फुट ओवर ब्रिज गिरने से एक यात्री की मृत्यु के साथ १५ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे.२८ नवंबर को पालकमंत्री मुनगंटीवार ने डी.आर.एम नागपुर सहित वरिष्ठ रेल अधिकारियों की बैठक ले २०१८ से मंजूर ब्रिज अभी तक पूर्ण न होने एवं कछुआ गति से हो रहे कार्य पर तीव्र नाराजगी जताते हुए अविलंब पूर्ण करने के आदेश दिए थे.
अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. रेल अधिकारियों ने बताया कि मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्देशानुसार ब्रिज और लिफ्ट का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है.करीब ८० प्रतिशत कार्य हो चुका है.जिसे १५ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा.प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर मुंबई कार्य प्रगति का रोज अपडेट ले रहे हैं.
स्टेशन के नागपुर छोर पर दो करोड़ की लागत से निर्माणाधीन यह ब्रिज प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक के लिए होगा.इसमें तीन लिफ्टों का प्रावधान है.ये ब्रिज पुराने की अपेक्षा कुछ ज्यादा चौड़ा होगा.
१५० मीटर पुरानी और ३९० मीटर नई कुल मिलाकर ५४० मीटर पिटलाईन का तकनीकी कार्य पूर्ण हो कर नागपुर मुख्यालय को सौंपा जा चुका है. हालांकि कुछ छिटपुट कार्य शेष हैं जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन ट्रेन इस पर ली जा सकती हैं.