Home Breaking News Ballarpur city@ news • बल्लारपुर में संकट हरण श्री शिव महापुराण ज्ञान...

Ballarpur city@ news • बल्लारपुर में संकट हरण श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ 26 फरवरी से

150

Ballarpur city@ news
• बल्लारपुर में संकट हरण श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ 26 फरवरी
से

✍️शंकर महाकाली
सुवर्ण भारत:संपादक

बल्लारपुर : सार्वजनिक शिव महापुराण प्रेमी संगठन बल्लारपुर की ओर से सोमवार 26 फरवरी से 4 मार्च तक सुभाष हॉल, बस स्टैंड के पास, मेन रोड, बल्लारपुर में संकट हरण श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है. इसमें संत आशु कवि श्यामसुंदर दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री राघवेंद्र दासजी महाराज (वृंदावन धामवाले) अपने मुखारविंद से शिव कथा का रसपान करेंगे. सोमवार 26 को सुबह 10 बजे गोकुल नगर ‍शिवमंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी. जो कलामंदिर, कादरिया मस्जिद, राऊत की आटा चक्की, फुटी दिवार होते हुए सुभाष टॉकीज हॉल पहुंचने पर कथा की शुरुआत होगी.कथा हर दिन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक चलेगी.

शिव महापुराण प्रेमी संगठन द्वारा 3 वर्षों से लगातार श्रद्धालुओं के लिए विविध कथाओं का आयोजन किया जा रहा है. श्री भागवत कथा के पश्चात पिछले 2 वर्षों से शिव की महिमा को जन-जन तक पहुंचकर जनता का कल्याण होने की दृष्टि से शिव महापुराण कथा कराई जा रही है. इस वर्ष की कथा की जोरदार तैयारी जारी है. श्रीधाम वृंदावन से संगीत टीम बल्लारपुर पहुंच रही है, जो पूरी कथा को संगीतमय कर भक्तों को भक्ति संगीत में शराबोर करेगी .

महाराज श्री कथा के साथ-साथ विविध समस्याओं के समाधान के उपाय भी बताएंगे साथ ही साथ कथा के अंतिम दिन जरूरतमंदों को रुद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा
कथा के सफल आयोजन के लिए अंबिका प्रसाद महतो, श्रीनिवास चेरकुतोटावर, सतीश नंदराम, डाॅ.कुलदीवार, बद्रीप्रसाद गुप्ता, सिक्की (रामू) यादव, अर्जुन नाथानी, रामू तिवारी, पंकज भेंडे, सूरज भारद्वाज, संजय चौहान, कौशल सिंग, दिनेश गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता,सुरज चौबे, प्रेम यादव, रमेश चौहान,सुरज कनोजिया,श्रीक्रिष्ण शर्मा,संजय साह, ओमप्रकाश प्रसाद, राम अचलजी, डॉ. यामसिनवार, संजू मानुसमारे, ओमप्रकाश साह, शोभा महतो, रजनी हजारे, छाया मडावी, शारदा शर्मा, गीता महतो, भगवती चौहान, सुमन ठाकुर आदि परिश्रम कर रहे हैं.