Home Breaking News Ballarpur city @news • जवेरी कन्या स्कूल दसवीं के बच्चों की...

Ballarpur city @news • जवेरी कन्या स्कूल दसवीं के बच्चों की टीसी दे अन्यथा आंदोलन करने का इशारा सरिता मालू ने स्कूल प्रबंधन को दिया है

122

Ballarpur city @news

• जवेरी कन्या स्कूल दसवीं के बच्चों की टीसी दे अन्यथा आंदोलन करने का इशारा सरिता मालू ने स्कूल प्रबंधन को दिया है

सुवर्ण भारत:पारिश मेश्राम
उपजिल्हा प्रतिनिधी, चंद्रपूर

बल्लारपुर: स्थानीय मोहसिन भाई जवेरी कन्या विद्यालय बल्लारपुर में शिक्षारत दसवीं के बच्चों को जवेरी स्कूल प्रबंधन द्वारा पिछले 15 दिनों से टिसी नहीं दिए जाने के प्रकरण को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की संचालिका सरिता राजेन्द्र मालू से शिकायत करने पर बुधवार शाम चार बजे मालू ने स्कूल की मुख्याध्यापिका मैडम से प्रत्यक्ष मुलाकात कर सचेत करते हुए कहा है की यदि छात्रों की टीसी नहीं दिए जाने पर आंदोलनात्मक भूमिका फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप निभायेगा अन्यथा अतिशीघ्र सभी बच्चों की टीसी दी जाए।

अभी हाल ही में लगभग दसवीं के नतीजे सामने आए हैं जिसमें जिले में लड़कियों ने बाजी मारी है सभी अभिभावक अपने बच्चों को अच्छे कालेज में एडमिशन दिलाने के लिए तत्पर है जिससे बच्चों का आनेवाला भविष्य उज्वल हो, इसके लिए दसवीं पास होने के उपरांत हर पालक अपने बच्चों की टीसी निकालने के लिए सतत प्रयासरत है किंतु स्कूल प्रबंधन के ही महाविद्यालय में आगे की शिक्षा के लिए बच्चो को दबाव देकर बाहर दूसरे इंस्टीट्यूट व महाविद्यालय में जाने से रोकना चाहता है जिसके लिए टीसी देने से इंकार किया जा रहा है और प्रत्येक छात्र से टीसी निकालने के नाम पर पांच हजार रूपए की स्कूल प्रबंधन जबरन मांग करने का आरोप पालकों ने लगाया है इस विषय कि लिखित शिकायत शिक्षा अधिकारी चंद्रपुर व पत्रकार परिषद लेकर आगे आंदोलन करने का इशारा फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की संचालिका सरिता मालू ने किया है साथ में उपस्थित अभिभावकों में मनोज सोयाम, राजू भोजराज, निशा कमलाकर झाड़े, विजय उपरे, अशोक कुमार भारती, तनश्री मोहुरले, शेख इस्माईल, पूजा कुंभारे, पलक गोसले आदि पालक भारी संख्या में उपस्थित रहे ।