Home Breaking News Ballarpur city@ news • गणेश रहिकवार कि निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य,...

Ballarpur city@ news • गणेश रहिकवार कि निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी विदर्भ अध्यक्ष पद पर नियुक्त ..!

62

Ballarpur city@ news

• गणेश रहिकवार कि निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी विदर्भ अध्यक्ष पद पर नियुक्त ..!

✍️पारिश मेश्राम
सुवर्ण भारत:उपजिल्हा प्रतिनिधी, चंद्रपूर

बल्लारपुर :हाल ही में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के मार्गदर्शन एवं करकमलों द्वारा बल्लारपुर निवासी फिल्म अभिनेता – दिग्दर्शक गणेश मुरलीधर रहिकवार की निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी के विदर्भ अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई।
अपनी इस नियुक्ति पर गणेश रहिकवार ने संस्था अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद अधिवक्ता प्रवीण निषाद (प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव – निषाद पार्टी), कैलाश केवदे (महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष – निषाद पार्टी), सुनील हजारे (महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष), प्राध्यापक राहुल जी. गौर (विदर्भ अध्यक्ष – निषाद पार्टी),राजू लांडगे (चंद्रपुर जिला अध्यक्ष – निषाद पार्टी), समस्त निषाद पार्टी पदाधिकारी, संचालक, सदस्य इनका सभी का आभार व्यक्त किया है।
गणेश रहिकवार यह अपने जीवन के पिछले ४० वर्षों से कला क्षेत्र में कार्यरत है. इन्होंने आज तक ७० शॉर्ट फिल्मों का निर्माण – निर्देशन किया है. हाल ही में गणेश रहिकवार द्वारा ढाई घंटे की बड़ी मराठी फीचर फिल्म ‘नटलीला, The Truth का निर्माण – निर्देशन किया जा रहा है।
इसके पहले की दो ७८ मिनिट्स की मूवी क्रमशः अवनी एवं तुझा संसार आई को लघु फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देकर फिल्म अवनी को भारत की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर आधारित सर्वश्रेष्ठ मूवी से नवाजा गया है।
इसके अलावा गणेश रहिकवार को आदि अनेक 100 से अधिक युवा निर्माता, निर्देशक, कथाकार, संकलनकर्ता, जीवन गौरव, कला गौरव पुरस्कार के साथ साथ उनका नाम OMG Indian Books Of Record 2020 में भी दर्ज किया गया है।
गणेश रहिकवार की इन्हीं गतिविधियों एवं उपलब्धियों के चलते उन्हें निषाद पार्टी चित्रपट, साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक आघाडी विदर्भ अध्यक्ष पद पर सुशोभित किया गया है।
गणेश रहिकवार की इस नियुक्ति पर बल्लारपुर नगर में नगर के उनके सभी चाहने वाले मित्र एवं परिवार के सदस्यों ने उन्हें अभिनंदन दिया है। गणेश रहिकवार अपनी इस नियुक्ति पर आने वाली 30 जुलाई, 2023 को चंद्रपुर जिले के साथ साथ ही आसपास के तालुका की कार्यकारिणी की एक बड़ी घोषणा करेगे.