Home Breaking News Ballarpur city News • तेलगुवारी फाऊंडेशन द्वारा “बतुकम्मा उत्सव” जल्लोष के साथ...

Ballarpur city News • तेलगुवारी फाऊंडेशन द्वारा “बतुकम्मा उत्सव” जल्लोष के साथ मनाया गया

24

Ballarpur city News
• तेलगुवारी फाऊंडेशन द्वारा “बतुकम्मा उत्सव” जल्लोष के साथ मनाया गया

सुवर्ण भारत: शंकर महाकाली (संपादक)

बतुकम्मा उत्सव तेलगू भाषियो द्वारा मनाया जानेवाला अस्मिता का पर्व है, जो नवरात्री दौरान मनाया जाता है। यह पर्व माता पार्वती को समर्पित है। शहर मे पिछले 4 वर्षो से तेलगूवारी फाऊंडेशन के द्वारा यह पर्व मनाया जा रहा है। इस वर्ष भी बडे उत्साह के साथ बतुकम्मा पर्व का आयोजन बालाजी वार्ड स्थित बालाजी मंदिर के आगे के सुभाष लाॅन मे किया गया। शहर के तेलगू भाषिक जनता के साथ सभी भाषिक नागरिको ने इस पर्व मे सहभाग दर्शया। तेलगुवारी फाऊंडेशन द्वारा विविध पुरस्कारो का भी वितरण यहा किया गया। जिसमे उत्कृष्ट बतुकम्मा सजावट पर 10 पुरस्कार, उत्कृष्ट डान्स 7 पुरस्कार, 2 उत्साही डान्स पुरस्कार, सर्वोत्कृष्ट तेलुगू ड्रेसिंग के लिए युवती एवं महिला श्रेणी मे 5-5 पुरस्कार एवं आयोजन मंडप सबसे पहले आनेवाले 2 बतकम्माओ को फर्स्ट और सेकंड एंट्री सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास उन्नावा जी ने किया। इस पर्व के दौरान तेलगू महिलाओ के साथ छोटी छोटी कन्याओ के द्वारा माता बतुकम्मा के चारो ओर सांस्कृतिक नृत्य किया गया। कार्यक्रम कि सफलता के लिया तेलगूवारी फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार ,उपाध्यक्ष आनंद महाकाली, सचिव प्रा. नागेश्वर गंडलेवार, कोषाध्यक्ष उमेश कोलावार एवं फाऊंडेशन के सभी सदस्योनो मेहनत की ।