Home Breaking News Ballarpur @city news •बल्लारपुर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने राहुल गांधी...

Ballarpur @city news •बल्लारपुर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने राहुल गांधी के समर्थन मे सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया

353

Ballarpur @city news

•बल्लारपुर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने राहुल गांधी के समर्थन मे सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया

सुवर्ण भारत: पारिष मेश्राम

उपजिल्हा प्रतिनिधी, चंद्रपूर

बल्लारपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता ने मोदी सरकार को डरा दिया है.लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. मोदी सरकार ने २०२४ में हार के डर से सांसद पद रद्द करने की कार्रवाई की है.यह देश में तानाशाही की शुरुआत है राहुल गांधी के समर्थन मे पूर्व सांसद नरेश पुगलिया के मार्गदर्शन और चेतन गेदाम के नेतृत्वमें
राज्य युवा कांग्रेस एवं बल्लारपुर विधानसभा युवा कांग्रेस व एन.एस.यु.आई ने केंद्र सरकार के विरोध में शहर के महात्मा गांधी पुतले के पास सत्याग्रह आंदोलन का आयोजन किया जिसमें पूर्व नगराध्यक्ष घनश्याम मूलचंदानी, पूर्व नगराध्यक्ष छाया मड़ावी, न.प.गट नेता देवेन्द्र आर्य, पूर्व नगर सेवक, भास्कर माकोड़े, सेवादल शहर अध्यक्ष प्राणेश अमराज, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शफाक शेख,पूर्व नगर सेवक विनोद अत्राम, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुनैद सिद्दीकी,जिल्हा महासचिव शंकर महाकाली, दानिश शेख,अरविंद वर्मा,सुनील मोतीलाल,अजय रेड्डी,प्रांजल बालपांडे, संदीप नक्षिने,अकरम शेख,संजू सुददला, तिरुपति दासरी,दीपक झिलला,अमोल झामरे, गोपाल कलवला,रोशन ढेगड़े,तपन उगले,राहुल रामटेके,रवि चौहान,राहुल रामटेके,मोहम्मद सिराज,मोहित घोरगटे, एलकापेली प्रशांत,दारपाली राजू, पोगुला अजय, सुभाष केसकर, राजू घुगरे, सिंगारप जीतू मौजूदथे.
पूर्व नगराध्यक्ष घनश्याम मूलचंदानी ने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद को रद्द करने का फैसला लिया है. सूरत सत्र न्यायालय ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. हालांकि कोर्ट द्वारा ३० दिनों की मोहलत दिए जाने के बाद भी राहुल गांधी को लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य घोषित कर दिया है

कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली.यात्रा के दौरान उन्होंने समाज के सभी तत्वों से संवाद करते हुए दर्द को समझा. यात्रा को देश में अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली. केंद्र की मोदी सरकार ने लोगों की आवाज दबाने के लिए राहुल गांधी का सांसद पद रद्द करने का फैसला किया. यूथ कांग्रेस के यूवक काँग्रेस प्रदेश सहसचिव चेतन गेडाम ने कहा जानबूझकर यह फैसला लिया है. यूथ कांग्रेस केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध करेगी.
धरने में कांग्रेस व यूथ कांग्रेस एनएसयूआई के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.