Home Breaking News Ballarpur city @news •ना. सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन पर २३३ लोगों ने...

Ballarpur city @news •ना. सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन पर २३३ लोगों ने रक्तदान किया

920

Ballarpur city @news
•ना. सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन पर २३३ लोगों ने रक्तदान किया

✍️संजय घुग्लोत
सुवर्ण भारत:उपसंपादक

बल्लारपुर :- राज्य के वन, संस्कृति और मत्स्य विकास मंत्री और चंद्रपुर और गोंदिया जिले के संरक्षक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के जन्मदिन के अवसर पर आज बल्लारपुर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद एकदंत हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें २३३ लोगों ने रक्तदान कर मुनगंटीवार को शुभकामनाएं दीं.
सुबह चंदनसिंह चंदेल और हरीश शर्मा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बालाजी मंदिर बल्लारपुर में ना.सुधीर मुनगंटीवार की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. इसके बाद सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर शुरू हुआ. शुरू किया गया शाम पांच बजे के बाद भी रक्तदाताओं का आना-जाना लगा रहा, इसलिए शिविर शाम छह बजे तक चलता रहा. तब तक कुल २३३ लोगों ने रक्तदान किया. रक्त संग्रह डॉ. हेडगेवार ब्लड सेंटर, नागपुर की टीम द्वारा किया गया.
वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदन सिंह चंदेल, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष हरीश शर्मा, शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह,युवा मोर्चा जिल्हा अध्यक्ष आशीष देवतळे,शिवचंद द्विवेदी, देवा वाटकर, गुलशन शर्मा, नीलेश खरबड़े, नगर महामंत्री मनीष पांडे, संजय गांधी निराधार योजना के अध्यक्ष समीर केने, सतीश कनकम , किशोर मोहुर्ले, ॲड.रणंजय सिंह,बबलू गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जोशी एवं अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे
सीनू चेरकुटोटावार, प्रकाश दोतापल्ली, कैलाश गुप्ता, राजू दासरवार, मनीष पोशेट्टीवार, प्रेमचंद महतो, मोहित डांगोरे, सरोज सिंह, ओमप्रकाश शाह, राजेश शाह, कैंप शाह, संजय मुप्पिडवार, सुमित चोपड़ा, मनीष रामिला, घनश्याम बुरडकर, सचिन उमरे, हरिराम सिंह , सुरेंद्र खड़का, समीर खान,सुश्री शुभांगी शर्मा, सुश्री सारिका कनकम, सुश्री सुवर्णा भटारकर,सुश्री जयश्री मोहुर्ले, सुश्री संध्या मिश्रा और अन्य कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया।
साथ ही वृद्धा आश्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा 45 लोगों को अंगवस्त्र व मिठाई देकर सम्मानित किया गया. चोखाजी सहारे को व्हील चेयर दी गई. शहर के बालाजी मंदिर में पूजा, गुरुद्वारों में अरदास, विहारों में वंदना, चर्चों में प्रार्थनाएं, दरगाह पर चादरें चढ़ाई गईं। भाजपा महिला अघाड़ी की ओर से ग्रामीण अस्पतालों में फल वितरित किये गये.